जालोर 23 जुलाई (बगसिंह राजपुरोहित) जिले के निकटवर्ती कस्बे बागरा मे गुरुवार को बागरा -डुडसी मार्ग पर स्थित वडवेशी माताजी मंदिर एवं जुंझारजी मंदिर परिसर मे विभिन्न किस्म के 15 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प, इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी नैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है । पेडो को लगाने मात्र से हमारे उद्देश्य की पूर्ति नही हो सकती बल्कि हमे पेड़-पौधो कि हमारे बच्चो की तरह लालन पालन करना अति आवश्यक है । भाजपा ग्रामीण मंडल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पेड पौधे हमारी धरती का श्रंगार है । पृथ्वी पर बढते तापमान एवम बिगडती परिस्थितियो को ध्यान मे रखते हुए वृक्षारोपण करना जरुरी है। जहां तक संभव हो प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन मे एक-एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिये तथा धरती पर घटते पेडो कि वजह से दुषित हो रहे वातावरण को देखते हुए प्रकृति को बचाए रखने के लिए पेड लगाना जरुरी है ।