अपने चहेते को दिया जा रहा हैं समिति का चार्ज

जालोर 6 अक्टूबर ! डिजिटल डेस्क । जिला मुख्यालय की दूर-दराज नवगठित भीमगुड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में प्रतिनिधित्व करने वाले समिति अध्यक्ष ने सारे नियम – निर्देशों को ही ताक पर रख कर अपने चहेते को उपकृत कर समिति का चार्ज देने संबंधित निर्णय पारित कर दिया हैं ।
हालांकि रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर ने नवगठित सहकारी समितियां में व्यवस्थापक नियुक्ति के सम्बध में केन्द्रीय सहकारी बैंक के समस्त प्रबंध निदेशकों को 20 जुन 2017 को एक पत्र जारी किया था । पत्रानुसार, आश्वासन संख्या 1/2016 की क्रियान्विति रिपोर्ट में माननीय सहकारिता मंत्री महोदय द्वारा निर्देश प्रदान किए गए कि पुनर्जीवित/नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति में पृथक से व्यवस्थापक नहीं लगाया जाकर समीप वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को ही अतिरिक्त कार्यभार दिया जावे जिससे पुनर्जीवित/नवगठित समिति पर वित्तीय भार नहीं पड़े ! के बावजूद भीमगुड़ा समिति अध्यक्ष श्री अमेदा राम ने 7 सितम्बर 2021 को संचालक मण्डल की बैठक में समिति का चार्ज श्री पीराराम को देने का निर्णय पारित कर, नवगठित समितियों में व्यवस्थापक नियुक्ति मामले में रजिस्ट्रार के निर्देशों की पालना के बजाय समिति में स्वयं-भू निर्णय पारित कर मनमर्जी की ठान रखी हैं ।
गौरतलब हैं कि भीमगुड़ा सहकारी समिति सहित जिले की अन्य सहकारी समितियों में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत गोदामों के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर जारी दिशा-निर्देशों, निर्धारित मापदण्डों के अनुसार गोदाम के निर्माण नहीं होने की चर्चा अब आम हो गई है। ऐसा उस दौर में हो रहा है जब बैंक के मुखिया की कुर्सी के साथ-साथ अधिशाषी अधिकारी के पद पर जिले के सर्वमान्य मंत्री जी के आशीर्वाद से सहायक रजिस्ट्रार स्केल का विभागीय अधिकारी काबिज हैं।

error: Content is protected !!