जालोर :- केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा सायला के कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों ने शाखा प्रबन्धक से वार्ता कर ज्ञापन देकर बताया कि अल्पकालीन फसली ऋण का समय पर चुकारा करनें वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशी में से 2 प्रतिशत राशी ऋण मद में समायोजित करनें व 2 प्रतिशत की राशी संबधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों को भुगतान करनें के नियमानुसार आदेश होने के बावजूद शाखा सायला द्वारा 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्राप्त सम्पूर्ण राशी समिति के ऋण खाता अथवा ब्याज पेटे गलत इंद्राज कर जमा की गई है उसमे से नियमानुसार 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशी समिति के बचत खातें में जमा करवानें की मांग करते हुए माधोसिंह ऐलाना,जामताराम मेघवाल,भुराराम गर्ग,छगनलाल जीनगर, सुरेश राजपुरोहित, मुलेन्द्र सिंह, जामताराम गर्ग आदि ने ज्ञापन दिया ।