सहकारी ऋण दिलवानें की मांग

चितलवाना 7 जून : पंचायत समिति के निम्बाऊ स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में वर्षो से ऋण वितरण में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। किसानों के लिए खाद हो या फिर ऋण दोनों ही कार्यो में व्यवस्थापक द्वारा मनमानी की जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश है।
मूली निवासी पूनमाराम देवासी ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि वर्ष 2018 में सरकार की ओर से सहकारी समिति से लिए हुए समस्त ऋण माफ कर दिए थे। वे निम्बाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति के वर्ष 2013 से सदस्य होने के बावजुद 2019 से ऑनलाईन पंजीयन करवानें के बाद उनका आवेदन संख्या BL03019542 को पैक्स स्तर पर हठधर्मिता से निरस्त कर दिया हैं। और न ही ऋण वापस दिया गया। जिसको लेकर कई बार सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया पर कोई सुनवाई नही हो रही हैं।

error: Content is protected !!