जालोर । 19 नवम्बर । डिजीटल डेस्क । जिले की पंचायत समिति चितलवाना की कई ग्राम पंचायतों द्वारा सामग्री आपूर्ति के लिए अधिकारियों की सह पर मिलीभगत कर गोपनीय तरीके से निविदा प्रकाशित की जा रही हैं । निविदा पोर्टल पर प्रदर्शित की जा रही निविदाओं में मनमानी किए जाने की शिकायत जनता द्वारा प्रशासन करने के बावजूद प्रशासन के मौन धारण के चलते ग्राम पंचायतो में मिलीभगत से गोपनीय रूप से टेंडर निकालकर अपने इच्छानुरूप ठेकेदार को कार्य दिया जाकर निर्माण कार्या में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं। हालांकि ग्राम पंचायतों द्वारा निविदा के लिए प्रकाशित विज्ञापन दो सर्वाधिक प्रसार वाले दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कराए जाने के नियम के साथ-साथ जिनमें कम से कम एक का प्रकाशन ब्लॉक में सर्वाधिक संख्या में प्रसारित होने वाले समाचार पत्र के अंक में अवश्य होना चाहिए। प्रकाशित विज्ञापन में निविदा प्रपत्र की बिक्री का समय एवं स्थान स्पष्ट रूप से अंकित हो एवं बिक्री करने वाले व्यक्ति, ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच का नाम व मोबाइल नंबर अवश्य अंकित होने के साथ निविदा खोले जाने की तिथि, समय व स्थान का स्पष्ट उल्लेख करने और निविदा प्रकाशित होने एवं निविदा खोले जाने के बीच कम से कम 15 दिवस की अवधि अवश्य होने का प्रावधान है ।