किसान बैंक से समय पर ऋण प्राप्त कर जमा करवाने की प्रवृति रखें – जिला कलक्टर

  • फतेहगढ़ में सहकारी बैंक की शाखा का भव्य हुआ शुभारंभ
  • जैसलमेर विधायक एवं जिला कलक्टर ने किया बैंक का विधिवत् उद्घाटन
  • फतेहगढ़ क्षेत्र के किसानों को सहकारी बैंक की शाखा खुलने से मिली राहत – विधायक जैसलमेर


जैसलमेर, 20 अप्रैल/ जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे एवं जिला कलक्टर एवं प्रशासक केन्द्रीय सहकारी बैंक डॉ. प्रतिभा सिंह ने बुधवार को दी जैसलमेर सैण्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक की नवीन सहकारी बैंक शाखा फतेहगढ़ का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, बीसूका उपाध्यक्ष जैसलमेर उम्मेद सिंह तंवर, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सरपंच ग्राम पंचायत फतेहगढ़ थानाराम सैन, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, तहसीलदार मदाराम, विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी, प्रबन्धक निदेशक भोमाराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर की नवीन फतेहगढ शाखा का बुधवार को भव्य शुभारम्भ किया गया।
जैसलमेर विधायक धनदे ने इस मौके पर बैंक की नवीन शाखा खुलने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि 17 वर्ष की लम्बी प्रतिक्षा के बाद विधिवत रूप से बैंक की शुरूआत होने से क्षेत्र के किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी एवं वे इस बैंक में अपना आसानी से लेन-देन कर सकेगे। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेषन के अन्तर्गत ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रदान की जाने वाली समस्त प्रकार की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अब ग्रामीण एवं कृषकों को जैसलमेर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने की समस्या से निजात मिलेगी।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे बैंक का ऋण समय पर जमा करावे ताकि बैंक की स्थिति मजबूत रहे एवं किसानों को हर समय उसका लाभ मिलता रहे।

फतेहगढ़ में बैंक की शाखा खुलने से यहां के किसानों को राहत मिलेगी।

जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने कहा कि फतेहगढ़ में बैंक की शाखा खुलने से यहां के किसानों को राहत मिलेगी। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने फतेहगढ़ में सहकारी बैंक की शाखा खुलने पर ग्रामीणों को बधाई दी एवं कहा कि उनके क्षेत्र में सहकारी क्षेत्र के नए आयाम स्थापित हुए है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में फतेहगढ़ में सहकारी बैंक की शाखा स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसकी आज पूर्ति हुई है। उन्होंने बताया कि 33 ग्राम पंचायत एवं 12 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के ऋणी सदस्यों एवं सहकारी योजना के लगभग 10 हजार लाभार्थियों को इस शाखा से लाभ मिलेगा।
इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने भी ग्रामीणों को सम्बोंधित किया एवं कहा कि फतेहगढ़ के साथ सहकारी क्षेत्र में आज एक नया इतिहास जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इस बैंक से सहकारी क्षेत्र में किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
भोमाराम, प्रबन्ध निदेषक, बैंक ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में मंचासीन अतिथियो ंएवं ग्रामीणों को अवगत करवया। साथ ही प्रबन्ध निदेषक बैंक ने अवगत करवाया कि बैंक में आरटीजीएस, नेफ्ट, एटीएम आदि की सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा अन्य वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में अमानतों पर सर्वाधिक 6.25 प्रतिषत ब्याज दर दी जा रही है, बैंक की वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कुल अमानते राषि रुपये 234.63 करोड़ है। जिले का एक मात्र बैंक केन्द्रीय सहकारी बैंक है जो किसानों का हितेषी है।
इस मौके पर उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सुजानाराम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहम्मद रफीक, अतिरिक्त अधिषाषी अधिकारी द्वारा किया गया।
error: Content is protected !!