सहकारी फसली ऋण के चुकारे की देय तिथि बढ़ाने की मांग

जैसलमेर 2 जून। वैश्विक कोरोना महमारी की स्थिती में गरीब किसानों के हितों पर ध्यान देकर खरीफ फसली ऋण जमा करने की देय तिथि बढ़ाने के लिए राजस्थान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन जिला-इकाई जैसलमेर ने मुख्यमंत्री एवं सहकरिता मंत्री को ज्ञापन भेज कर ऋण चुकारे की देय तिथि 31 जुलाई 2021 करनें की मांग की हैं।
जिला-इकाई के जिला अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह कुण्डा ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा हैं कि जैसलमेर जिले में दी सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक द्वारा सहकारी समितियां के माध्यम से खरीफ-2020 के अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण को जमा करने की तिथि 30 जून, 2021 अथवा खरीफ ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष तक, जो भी पहले हो कर रखी हैं। लेकिन जिले में कोरोना की दूसरी लहर में ऋण वसूली के समय लॉकडाऊन के चलते आवगमन के संसाधन पूर्णतः बन्द रहनें के कारण जिले के अधिकतर किसानों से ऋण वसूली शुरू नहीं होने से जिले के अधिकतर किसानों के ऋण खातें अवधीपार होने पर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमित करनें की कठिनाई के साथ-साथ जीरो प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ भी नहीं मिलेगा ।

error: Content is protected !!