केन्द्र सरकार किसानों की पगड़ी उछाल रही है यह किसान बर्दास्त नही करेंगे- राजस्व मंत्री चौधरी-

कपासन प्रधान भेरू लाल चौधरी का पदभार ग्रहण समारोह में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शरीक हुए।

कपासन: मेवाड का हरीद्वार मातृकुण्डिया में आयोजित किसान सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगी यह बात प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को कपासन पंचायत समिति के प्रधान भैरूलाल चौधरी के पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गये कृषि बिल पर कहा कि इस बिल को लाने से पहले यदि केन्द्र सरकार किसानों की राय जान लेती तो किसानो को सडको पर नही उतरना पडता, परन्तु मोदी सरकार अपने पुजीपंती दोस्तो को फायदा पहुचाने के लिए इस काले कानून को किसानो पर थोप रही है। इस कानून से किसानो की भूमि पर भी पुजीपतियो का अधिकार हो जाएगा। इस कानून से किसान ओर ज्यादा कमजोर होगा व पूंजीपति लोग समृद्ध होंगे। केन्द्र सरकार आन्दोलनकारियो को आतंकवादी व खालीस्थानी कह कर किसानो की मजाक बना रहे है। किसान को जाग्रति संघर्ष से मिली है । उन्होंने कहा कि मंत्री बाद में हूं और किसान पहले हूं। देश का किसान जीतेगा, केन्द्र सरकार किसान की ताकत को नजरअंदाज कर रही है। किसानो की पगडी उछाली जा रही है, लेकिन अब किसान इसे बर्दास्त नही करेगा। केन्द्र सरकार को इसका जवाब देना होगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए सहकारीता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मातृकुण्डिया बांध के पानी की एक एक बुंद पर किसानो का हक है। इस पानी से क्षेत्र के तालाबो को भरने का पुरा प्रयास किया जायेगा। प्रधान भैरू लाल चौधरी के साथ हम सब कन्धे से कन्धा लगा कर खडे है प्रधान द्वारा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। समारोह को पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिह जाडावत, शंकर लाल बैरवा, प्रकाश चौधरी, जिला परिषद सदस्य बद्री जगपुरा, प्रमोद कुमार मोदी, दिनेश चास्टा, प्रधान भैरू लाल चौधरी समेत कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सहकारिता मत्री उदयलाल आंजना, सुरेन्द्र सिह जाडावत ने उपखण्ड कार्यालय में नवनिर्मित उप कोष कार्यालय का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदार मोहकम सिह सिनसिनवाल समेत कई अधिकारी मौजुद थे।

error: Content is protected !!