जयपुर, 23 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि वे खराबे के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराकर लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाएं। श्री गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि, अंधड़, तूफान आदि से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा देेने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।प्रमुख सचिव राजस्व श्री आनंद कुमार ने अवगत कराया कि जैसलमेर, कोटा, बीकानेर, झुन्झुनूं, जोधपुर सहित अन्य जिलों में हुए नुकसान की प्रारम्भिक सूचना मिली है। इनके साथ ही सभी जिला कलक्टरों को विशेष गिरदावरी कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही सूचना प्राप्त होगी मुआवजे के वितरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। बैठक में राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख वित्त सचिव श्री अखिल अरोरा, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी भी उपस्थित थे।