श्री कानाराम ने कृषि आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

पंत कृषि भवन में कृषि आयुक्त का पदभार ग्रहण करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कानाराम

जयपुर, 18 अप्रेल । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कानाराम ने सोमवार को यहां पंत कृषि भवन में कृषि आयुक्त का पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान श्री कानाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्विति के साथ खेती-किसानी से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं का काश्तकारों को समय पर फायदा पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए खेती में नवाचारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने किसानों को अनुदान योजनाओं का त्वरित और पारदर्शी लाभ देने के लिए ‘राज किसान साथी’ पोर्टल का बेहतर संचालन, काश्तकारों के लिए समय पर खाद-बीज की व्यवस्था, फसलों को कीट प्रकोप से बचाने के लिए उचित तकनीकी मदद और कीटनाशक उपलब्ध कराने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान फसल खराबे से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए समय पर बीमा योजना का क्लेम मुहैया कराने पर बल दिया।
error: Content is protected !!