सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को स्थाई करने संबंधी प्रक्रिया जारी -सहकारिता मंत्री

प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री गिरधारीलाल के मूल प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए – सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना 

जयपुर, 24 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने गुरुवार को विधान सभा में कहा कि सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को स्थाई करने संबंधी प्रक्रिया जारी है।
सहकारिता मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि इस संबंध में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है और स्क्रीनिंग संबंधी कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द स्क्रीनिंग संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों का अलग काडर बनाया जाएगा।
इससे पहले श्री आंजना ने विधायक श्री गिरधारीलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों के लिये हर साल जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटियों का निर्माण कर व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग करने का नियम नहीं है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंको से प्राप्त जवाब के अनुसार वर्ष 2015 के बाद वर्ष 2016-17 में 8, वर्ष 2017-18 में 1, वर्ष 2018-19 में 16 और वर्ष 2019-20 में 3 बैंकों में स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्क्रीनिंग कार्यवाही प्रक्रियाधीन नहीं है ।
error: Content is protected !!