जयपुर 27 मार्च ! राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता हनुमानसिंह राजावत ने रंगोत्सव होली के पावन अवसर पर सहकार साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राजावत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। रंग और उमंग का त्यौहार होली एकता, सदभाव, समरसता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने अपील की है कि इस त्यौहार पर सभी कोरोना के बारे में सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।