
जयपुर । डिजिटल डेस्क I 18 अगस्त I प्रदेश में बजट घोषणा के बिन्दु 149 के अंतर्गत 100 गोदाम विहिन सहकारी समितियों में गोदाम व कार्यालय का निर्माण करवाया जाने के क्रम में पांच जिलों की 13 ग्राम सेवा सहकारी समिति में 100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम (100 metric ton capacity warehouse) स्वीकृत किए हैं। जिसमें राजसमन्द जिले में वैजनाथ महादेव – सिषारमा, मदारिया, पाखण्ड, सारोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति, जबकि बीकानेर जिले में 5 की पूली, मकेरी, दुलचासर, केला, वही उदयपुर जिले में चाट्याखेड़ी, सामोली, बड़गांव, और जयपुर जिले में तलवा व बाड़मेर जिले में बारासण ग्राम सेवा सहकारी समिति में 100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम स्वीकृत आदेश जारी किए गए हैं । जारी किए गए आदेश के अनुसार हर गोदाम निर्माण के लिए 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता (Financial assistance of Rs 12 lakh) उपलब्ध करवाई जाएगी। जो शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में होगी। सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल का कहना हैं कि सहकारी समिति को 4 माह की समय अवधि (time period of 4 months) में गोदाम निर्माण का कार्य पूरा करना होगा। ग्राम सेवा सहकारी समिति इस अनुदान से गोदाम निर्माण के साथ कार्यालय भवन का निर्माण भी करवाएगा। इसके बाद भी यदि अनुदान में से मिली राशि शेष् रहती है तो उससे समिति परिसर की चारदीवारी का निर्माण करवाया जा सकेगा।


