प्रबन्ध निदेशक राजफैड ने एमएसपी के चौमूं खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया

चौमूं खरीद केन्द्र निरीक्षण करते हुए प्रबन्ध निदेशक, राजफैड श्रीमती उर्मिला राजोरिया एवं राजफैड़ अधिकारी

जयपुर, 27 अप्रेल। प्रबन्ध निदेशक, राजफैड श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने बुधवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीद के लिए बनाये गये चौमूं खरीद केन्द्र का राजफैड़ अधिकारियों के साथ विजिट किया। खरीद केन्द्र पर सभी आधारभूत व्यवस्थायें सूचारू रूप से बनाये रखने हेतु खरीद केन्द्र प्रभारी श्री अमरचंद सैनी को पाबन्द किया गया।
श्रीमती राजोरिया ने निर्देश दिये कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत खरीद निर्धारित गुणवत्ता मापदण्डों के अनुसार जारी रखी जाए तथा किसानों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से और अधिक बैनर लगाए।
प्रबन्ध निदेशक ने मौके पर चना विक्रय करने आए उपस्थित किसानों से वार्ता की एवं उन्हें खरीद केन्द्र की व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिन्स विक्रय हेतु साफ-सुथरा जिन्स ही लाए, जिससे खरीद में कोई असुविधा न हो।
श्रीमती राजोरिया ने चौमूं खरीद क्रय केन्द्र विजिट के उपरांत समिति कार्यालय एवं गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर राजफैड़ पशुआहार भी उपलब्ध था। उन्होंने समिति व्यवस्थापक श्री सुरेश कुमार को राजफैड़ पशुआहार की बिक्री बढ़ाने में और अधिक सहयोग के लिए प्रेरित किया ताकि किसानों को अच्छी गुणवत्ता का पशुआहार प्राप्त हो सके।
error: Content is protected !!