जयपुर, 8 मार्च। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बाड़मेर के सिणधरी में इस वर्ष जुलाई माह से नव निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। श्री अशोक चांदना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत शैक्षणिक सत्र कोरोना महामारी के कारण सिणधरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को शुरू नहीं किया जा सका था। इससे पहले विधायक श्री हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री अशोक चांदना ने बताया कि बाडमेर जिले में वर्तमान में 10 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं 23 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित किये जा रहे है । उन्होंने बताया कि बाड्मेर जिले में रिफाईनरी लगने के कारण आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिये जाने के अवसर में बढोतरी होगी। रिफाईनरी से संबंधित अधिकांश ट्रेड वो ही होते है जो कि बाड्मेर जिले की विभिन्न आईटीआई में स्वीकृत है। फिर भी रिफाईनरी से संबंधित विशिष्ट ट्रेड खोलने हेतु रिफाईनरी प्रबन्धन को 30 जनवरी 2020 व 14 फरवरी.2020 को पत्र लिखे गये। श्री अशोक चांदना ने बताया कि रिफाईनरी सेक्टर से संबंधित रोजगार परक लघु अवधि पाठयक्रमों का 18 दिसम्बर 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल शुभारम्भ किया गया जिसके अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जोधपुर में स्ट्रक्चरल वैल्डर व्यवसाय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा में स्ट्रक्चरल फिटर व्यवसाय प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जोधपुर में स्ट्रक्चरल वैल्डर व्यवसाय में 20 तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा में स्ट्रक्चरल फिटर व्यवसाय में 20 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षणरत है। इसके अतिरिक्त रिफाईनरी प्रबन्धन की आवश्यकता को मध्यनजर रखते हुए व्यवसाय खोले जाने की कार्यवाही वित्तीय संसाधन उपलब्धता अनुसार की जायेगी।