प्रदेश के 21 जिलों में 93 सहकारी समितियों में 100 मीट्रिक टन के बनेंगे गोदाम

93 godowns will be built in the state including Jodhpur division at a cost of 11.16 crores

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 30 जुलाई I राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (National Agricultural Development Scheme) के तहत भंडारण क्षमता में बढ़ोतरी करने के लिए राज्य की 93 ग्राम सेवा सहकारी समिति में 100 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम स्वीकृत किए हैं। इससे सहकारी समितियों की स्टोरेज क्षमता में वृद्धि होगी। वहीं किसानों को समय पर कृषि उपज की उपलब्धता करने में गोदामों का उपयोग हो सकेगा। सहकारिता विभाग द्वारा 11.16 करोड़ की लागत से 93 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (93 Village Service Cooperative Societies) में गोदाम का निर्माण करवाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक समिति पर 12 लाख खर्च होगे ।
सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ओर से जारी आदेश के मुताबिक सहकारी समिति को 4 माह की समय अवधि में गोदाम निर्माण का कार्य पूरा करना होगा। उन्होनें बताया हैं कि गोदाम निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनाने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति के स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो कि गोदाम निर्माण के लिये आवश्यक सामग्री के क्रय के लिए उत्तरदायी होगी। ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न के बराबर होगी। साथ ही संबंधित जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक (District Central Co-operative Bank)  के प्रबंध निदेशक एवं जिला इकाई उप रजिस्ट्रार की टीम द्वारा समय-समय पर निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण भी किया जाएगा। जिससे अच्छी गुणवत्ता वाले गोदामों का निर्माण हो सकेगा।

कहां पर कितने बनेगें गोदाम

इस योजना में जयपुर में 14, टोंक में 5, बाड़मेर में 5, बांसवाड़ा में 7, पाली में 5, कोटा में 6, हनुमानगढ में 3, चुरु में 4, जालोर में 5, जोधपुर में 4, अलवर में 7, चित्तौड़गढ में 6, भीलवाड़ा में 7, दौसा, बूंदी नागौर, अजमेर, राजसमन्द में 2, बीकानेर में 3, उदयपुर व प्रतापगढ में 1 ग्राम सेवा सहकारी समिति में 100 मीट्रिक टन के गोदाम बनेगें ।

error: Content is protected !!