जालोर व बाड़मेर में 7 नई सहकारी समितियों का गठन

जयपुर, 13 अगस्त 2021। सहकारिता विभाग द्वारा राज्य के जालोर जिले में 4 नई ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) तथा बाड़मेर जिले में 3 नई ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) का गठन किया गया है। रजिस्ट्रार सहकारी समितियां द्वारा हाल ही में इन समितियों के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है। रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जालोर जिले की सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र के डबाल और किलवा में, सायला पंचायत समिति क्षेत्र के खेतलावास तथा बागोड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के जेरण में एक-एक नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है। इसी प्रकार बाड़मेर जिले की बायतू पंचायत समिति क्षेत्र के खानजी का तला में, गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र के पनेला में, धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र के अणदाणियों की ढ़ाणी में पैक्स के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है। रजिस्ट्रार ने जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक व बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक को निर्देशित किया है कि नवगठित पैक्स के आर्थिक स्वावलम्बन के लिए फंड की उपलब्धता के अनुसार सदस्यों को ऋण उपलब्ध कराया जाये।

error: Content is protected !!