किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र अब किराये पर मिल सकेंगे

सहकारी कस्टम हायरिंग केंद्रों पर कृषि यंत्रों का संभागीय आयुक्त ने किया लोकार्पण

कोटा/जयपुर 31 जनवरी। संभागीय आयुक्त दीपक नंदी ने सोमवार को 6 ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों को किराए पर खेती संबंधी यंत्र उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किए जाने वाले कस्टम हायरिंग केंद्रों के कृषि यंत्रों का लोकार्पण किया।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानों को कस्टम हायरिंग सेन्टर के खुलजाने से कृषि में काम आने वाले आधुनिक यंत्रों की खरीद की आवश्यकता नहीं होगी तथा उन्नत खेती के लिए समय पर काम ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को कम खर्च में उन्नत एवं आधुनिक कृषि यंत्र स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगे तथा कृषि वैज्ञाानिकों एवं अधिकारियों के मार्गदर्शन में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की और सरकार की इस कल्याणकारी योजना की सराहना करते हुए जिले के आम किसानों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का आव्हान किया।


प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक बलविंदर सिंह गिल ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में कोटा जिले में स्वीकृत सहकारी कस्टम हायरिंग केन्द्रों में 6 ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा क्रय किए गए ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों का उपयोग आम किसान आवश्यकता पडने पर कर सकेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेश कुमार मालव, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ रामावतार शर्मा, उपनिदेशक कृषि डॉ खेमराज शर्मा, अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक नरेंद्र सिंह बिष्ट, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी पिंकी बैरवा, शशि शेखर, मुरली मनोहर गुप्ता, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक इफको लालाराम चौधरी ने किया।

error: Content is protected !!