समिति प्रतिदिन कृषक स्तर के कार्यो का भुगतान ठेकेदार को करेगी
जयपुर, 6 अप्रेल। प्रबंध निदेशक राजफैड श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने मंगलवार को बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीद के दौरान कृषक की मांग के अनुसार संबंधित कृषि उपज मंडी की दरों पर वाहन से जिन्स उतारना, छनाई, गे्रडिंग कराना, कट्टे भरन एवं कट्टे को कांटे पर रखना जैसे कृषक स्तर के कार्यो के लिए किसान को क्रय केन्द्र पर निर्धारित रेट लिस्ट के आधार पर समिति को भुगतान करना होगा। श्रीमती अरोडा ने बताया कि पूर्व में किसान कृषक स्तर के कार्यो के लिए ठेकेदार को भुगतान करता था। इसमें कुछ शिकायते प्राप्त होने के बाद अब किसान सीधे समिति को भुगतान करेगा। ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य एमएसपी से पृथक होने के कारण समिति द्वारा इसमें एमएसपी पेटे कोई कटौती नही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उप पंजीयक 22 फरवरी को इस संबंध में जारी किए गए निर्देशों की सख्ती से पालना करवाए।