उचित मूल्य दुकानदार राशन सामग्री का वितरण करते समय कोरोना गाईड लाईन की पालना करें -शासन सचिव

जयपुर, 11 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान उचित मूल्य दुकानदार कोरोना गाईड लाईन की शत-प्रतिशत पालना करते हुए राशन सामग्री का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राशन सामग्री का वितरण राशन डीलर द्वारा प्रतिदिन 25-25 की संख्या में लाभार्थियों को सुबह-शाम किया जावे। उन्होंने कहा कि इस दौरान उचित मूल्य की दुकान पर राशन सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने एवं सैनेटाइजर के उपयोग के बारे में विशेष ध्यान दिया जावे। शासन सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित विडियों कान्फ्रेस के माध्यम से प्रदेश के 11 जिला रसद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनएफएसए एवं पीएमजीकेवाई योजना का मई माह में उठाव 34 प्रतिशत हुआ है, जिसे शीघ्र बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने गेहूँ उठाव में पिछड़ने वाले जिले सवाई माधोपुर एवं बाड़मेर को योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।  उन्होंने बताया कि मई माह में अब तक एनएफएसए योजना में लगभग 48 प्रतिशत गेहूँ  का वितरण हो चुका है। उन्होंने वितरण में कमजोर प्रदर्शन वाले जिलों जैसलमेर, राजसमन्द और बाड़मेर को गेहूँ वितरण की स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिए। शासन सचिव ने कहा कि आम जन से जुड़े हुए खाद्य विभाग से संबंधित कार्मिकों, उचित मूल्य दुकानदारों, पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सी पर कार्य करने वाले लोगों एवं भारतीय खाद्य निगम तथा खरीद से जुडे़ से जुडे़ कार्मिकों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में जिला रसद अधिकारियों को लिस्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वीडियों कॉन्फ्रेंस में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नि. लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री विजयपाल सिंह, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल, उपायुक्त प्रथम श्री राकेश गुप्ता सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!