रबी सीजन के फसली ऋण चुकाने की अवधि को बढ़ाया

Demo Pic

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 19 जुलाई I किसानों को रबी सीजन 2021-22 में वितरित फसली ऋण अदायगी की तारीख को 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है। इस संबंध में सहकारिता विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने फसल सीजन रबी 2021-22 के अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाने के निर्देश दिए थे। विभाग की ओर से जारी किए गए इन निर्देशों के मुताबिक रबी, 2021-22 में फसली ऋण चुकाने की अवधि को 2 माह बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 अथवा रबी फसली ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष, जो भी पहले हो, तक बढा दिया हैं । जिससे रबी फसली ऋण चुकाने वाले लाखों किसानों को फायदा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों की ओर से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य काश्तकारों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किए जाते हैं। किसानों को खरीफ सीजन में लिए गए फसली ऋण 31 मार्च तक तथा रबी सीजन में लिए गए ऋण 30 जून तक चुकाने होते हैं। किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय से लाखों किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसली ऋण की सुविधा मिलती रहेगी।

error: Content is protected !!