उच्च अधिकारियों एवं इंटक के अधिकृत पदाधिकारियों की बैठक में कॉमन कैडर की रखी मांग

Demand for common cadre placed in the meeting of higher officials and authorized officials of INTUC

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 25 अगस्त I राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot) के निर्देशानुसार समस्त विभागों के अधिकृत उच्च अधिकारियों एवं इंटक के अधिकृत पदाधिकारियों के मध्य राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई (Minister of State for Labor Sukhram Bishnoi) की अध्यक्षता में राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के नेतृत्व में 24 अगस्त 2022 को शासन सचिवालय में मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव (Nandlal Vaishnav, state president of Rajasthan Cooperative Employees Union) के नेतृत्व में प्रतिनिधी मण्डल देवेन्द्र कुमार सैदावत, बाबुलाल डांगी, विजेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रदेश में संचालित पैक्स-लैम्पस में कार्यरत कर्मियों के कॉमन कैडर (common cadre) की लम्बित पत्रावली का निस्तारण करवाने की मांग राजस्थान सरकार के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के समक्ष रखने पर मंत्री द्वारा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इसके पश्चात श्री वैष्णव के नेतृत्व में सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव श्रेहा गुहा को पूर्व में राजस्थान सरकार द्वारा पैक्स-लैम्पस कर्मियों के नियोक्ता निर्धारण कॉमन कैडर गठित करने के लिए जारी यू. ओ. नोट 5 मार्च 2019 और स्क्रीनिंग से वंचित कार्मिकों की स्क्रीनिंग करने की मांग की हैं ।

error: Content is protected !!