पक्के खालों के निर्माण का कार्य नरेगा के माध्यम से- इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री

जयपुर, 8 मार्च। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि पक्के खालों के रख-रखाव व निर्माण की केन्द्र व राज्य सरकार की कोई योजना वर्तमान में नहीं है। उन्होंने बताया कि यह कार्य अब नरेगा के माध्यम से ही किया जाता है।  श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी नहर परियोजना  क्षेत्र में पक्का खाला निर्माण कार्य समाप्त कर दिये गये हैं।  इससे पहले विधायक श्री रूपाराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री आंजना ने बताया कि इन्दिरा गांधी नहर परियोजना जैसलमेर में पक्के खालों का निर्माण सिंचित क्षेत्र विकास विभाग द्वारा करवाया गया था। निर्माण पश्चात पक्के खालों की मरम्मत, रख रखाव का कार्य सम्बन्धित काश्तकारों द्वारा ही किया जाता है। उनके क्षतिग्रस्त होने की सूचना सिंचित क्षेत्र विभाग द्वारा संधारित नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि कच्चे खालों से सामान्य सीपेज लॅासेज होते हैं,पक्के खालों का संधारण, मरम्मत इत्यादि का कार्य काश्तकारों द्वारा ही किया जाकर उनके द्वारा प्राप्त सिंचाई पानी का समुचित उपयोग किया जाता है । श्री आंजना ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 31 अगस्त 2010 से इस परियोजना क्षेत्र में पक्का खाला निर्माण कार्य समाप्त कर दिये गये हैं।  उन्होंने कहा कि कच्चे खालों को पक्का करने की कोई योजना संचालित नहीं है तथा पक्का खाला निर्माण पश्चात पक्के खालों की मरम्मत/अनुरक्षण/टूट फूट इत्यादि का कार्य सम्बन्धित काश्तकार/जल उपयोक्ता संगमों द्वारा किया जाना होता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकृति के कार्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अनुमत हैं। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में जैसलमेर जिले में रामगढ में सीएडी कार्यालय खोले जाने का कोई औचित्य नहीं है ।

error: Content is protected !!