जयपुर, 26 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के बाटाडू में नई उप तहसील कार्यालय खोले जाने के लिए अधिसूचना जारी करने एवं पटवार मण्डल की न्यूनतम संख्या के प्रावधान में शिथिलता के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही उन्होंने बाटाडू उप तहसील के लिए पटवार मण्डल एवं भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्तों के सृजन और पुनर्गठन की भी स्वीकृति प्रदान की है। नई उप तहसील कार्यालय के खुलने से स्थानीय लोगों को राजस्व सम्बन्धी कार्यों में आसानी होगी। प्रस्ताव के अनुसार, नव सृजित उप तहसील बाटाडू में 8 पटवार मण्डल, 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त तथा 60 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। भीमड़ा भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त में भीमड़ा, हरखाली, चौखला तथा छीतर का पार और बाटाडू भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त में बाटाडू, लुनाड़ा, झाक एवं खींपर पटवार मण्डल शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्त एवं विनियोग विधेयक 2021-22 पर चर्चा के दौरान बाड़मेर जिले के बाटाडू में नवीन उप तहसील कार्यालय खोले जाने की घोषणा की थी।