भरतपुर एवं डूंगरपुर सीसीबी के प्रबंध निदेशकों को किया निलंबित
जयपुर, 6 जुलाई। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक एम.पी.यादव को अग्रिम आदेशों तक आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। एम.पी. यादव आदेशों की प्रतीक्षा अवधि में अपनी उपस्थिति रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां प्रधान कार्यालय जयपुर में देंगे।
इसी प्रकार अलग-अलग आदेश जारी कर केन्द्रीय सहकारी बैंक डूंगरपुर के प्रबंध निदेशक प्रहलाद राय आमेरिया तथा केन्द्रीय सहकारी बैंक भरतपुर के प्रबंध निदेशक रामप्रसाद मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दोनों का निलंबन काल में मुख्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां प्रधान कार्यालय जयपुर होगा।