जयपुर, 15 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बिलाड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति और पीपाड़ क्रय विक्रय सहकारी समिति काम कर रही हैं।
सहकारिता मंत्री ने प्रश्नकाल में विधायक श्री हीराराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बिलाड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधीन 17 ग्राम सेवा सहकारी समितियां काम कर रही हैं। वही पीपाड़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधीन 15 ग्राम सेवा सहकारी समितियां काम कर रही हैं। उन्होंने इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों की सूची भी सदन के पटल पर रखी।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रियां, पंचायत समिति पीपाड़सिटी में रियां ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन के बारे में स्वीकृति 5 नवंबर, 2020 को कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान, जयपुर के आदेश द्वारा जारी की गई।