जयपुर में अधिकारियों को समिति के कार्यो की दी जानकारी
जयपुर । 13 नवम्बर । डिजिटल डेस्क । रजिस्ट्रार सहकारी समितियां मुक्तानंद अग्रवाल ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले की बाड़मेर आगोर सहकारी समिति के कार्यो की सराहना करते हुए टीम को बधाई दी । जयपुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति बाड़मेर आगोर के मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक हरीराम सोलंकी ने टीम के साथ रजिस्ट्रार से मुलाकात कर समिति की ओर से किए गए कार्या की जानकारी दी ।
अग्रवाल ने बाड़मेर आगोर सहकारी समिति द्वारा किसानों को फसली ऋण के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले किसानों के बच्चों को न्यूनतम दरों पर शांत एवं वातानुकुलित लाइब्रेरी, आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोचिंग क्लासेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवानें के पहल की प्रशंसा की । इसके लिए सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक हरीराम सोलंकी को धन्यवाद देते हुए हौसला अफजाई किया । अग्रवाल ने समिति के मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक एवं क्लासेज के डायरेक्टर एसआर जांगिड़ को समिति में इस प्रकार के नवाचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की अनुषंसा की, तत्पश्चात दी राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बृजेश राजोरिया से हुई मुलाकात में राजोरिया ने बताया कि बाड़मेर में पूर्व मे बंद हुई मिनी बैंक को पुनः प्रारंभ किया जाएगा जिससे किसान अपनी छोटी-छोटी बचत करके बहुत बड़ा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समिति जयपुर के संयुक्त रजिस्ट्रार दुर्गाराम बलाई ने बताया कि सहकारी सहकारी समितियों को और अधिक मजबूत करने के लिए तथा हर प्रकार के किसान हितैषी सुविधाएं जैसे कृषि यंत्र, खाद्य बीज भण्डारण, मिनी बैंक, फसली ऋण, सहकारी लाइब्रेरी, कोचिंग संस्थान, कॉल्ड स्टोरेज, ऑयल मिल, रसद सामग्री, अकृषि सहकारी समिति ऋण, कसीदा कार्य, सिलाई कार्य, उपभोक्ता होलसेल भण्डारण आदि प्रकार की विभिन्न योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने की इच्छुक समितियों को सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।


