स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बाङमेर 2 मार्च ! दी बाङमेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. द्वारा बाङमेर आगोर ग्राम सेवा सहकारी समिति में राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राईसेम) द्वारा स्वयं सहायता समूहों के प्रबंधन, क्षमता विकास एवं व्यवसाय विविधीकरण हेतु सदस्यों एवं पदाधिकारियों का एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राईसेम से सुरेश चोधरी ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं सरकार से प्राप्त होने वाली सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बाङमेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैक के प्रबंधक निदेशक रामसुख चौधरी द्वारा समूह की महिलाओं को कशीदाकारी के साथ साथ छोटी छोटी बचत बनाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिससे महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश जैन व सहायक अधिशाषी अधिकारी दोलाराम चौधरी समिति व्यवस्थापक हरीश सौलंकी व राज सहकार क्लासेज निदेशक एच. आर. जांगीङ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!