बाङमेर रविवार को निकटवर्ती ग्राम सेवा सहकारी समिति जसाई के कार्यालय परिसर में समिति की 59 वीं वर्ष गांठ धूम धाम से मनायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश प्रजापत सहायक महाप्रबंधक नाबार्ङ ने की संचालन राज सहकार क्लासेज निदेशक एच. आर. जांगीङ ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से उपस्थित अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधन शुभारंभ में समिति वर्षगांठ की बधाई देते हुए नाबार्ङ ए.जी.एम दिनेश प्रजापत ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसान सहकारी समिति से जुङकर सरकार की योजना का फायदा ले और मिनी बैक मे सर्वाधिक जमाए को लेकर संस्था को राज्य स्तर पर ले जाये।
कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त ऋण पर्यवेक्षक दीपाराम सौलंकी ने कहा कि किसानों को सहकारिता आंदोलन से सुविधाओं प्रदान करने के लिए जसाई सहकारी समिति की स्थापना 1962 में होने के बाद से समिति किसान हित के लिए बराबर संघर्षरत है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त व्यवस्थापक दयाराम शर्मा, व्यवस्थापक काछबदान, कमलाराम सुथार, तुलछाराम, समिति व्यवस्थापक एच आर सौलंकी सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान बंधु शामिल थे।