बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 22 सितम्बर I बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा रामसर के शाखा प्रबंधक राकेश मीणा ने सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा क्लेम स्वीकृत राशि 10 लाख रुपए मृतक किसान वीराराम मेगवाल की नॉमिनी सुगनी देवी को दस लाख रुपए की राशि का चेक दिया । गौरतलब है कि कृषक वीराराम मेगवाल ने सहकारी बैंक से फसली ऋण लिया था, उसी समय सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी किया गया। वीराराम मेगवाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शाखा प्रबंधक ने गुरुवार को बीमा क्लेम की राशि 10 लाख मृतक किसान की नोमिनी सुगनी देवी पत्नी वीराराम मेगवाल को चेक दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष फतेह मोहम्मद, ऋण पर्यवेक्षक हरीराम चौधरी, बैंकिग सहायक हितेंद्र सिंह, गंगाला समिति व्यवस्थापक वसीम अकरम, मोहमद तालिब, घमंडाराम सारण खड़ीन आदि मौजूद थे।