100वें अंर्तराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर वृक्षारोपण कर किसानों को निशुल्क बीज का वितरण किया गया

बाड़मेर आगोर जीएसएस में 100वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 3 जुलाई I दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा 100वें अंर्तराष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन जिले की बाड़मेर आगोर ग्राम सेवा सहकारी समिति में किया गया। जिसमें किसानों को सहकारी विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ से रूबरू कराते हुए बैंक के अधिशाषी अधिकारी हरिराम पूनिया ने कहा कि सहकारिता का बहुत पुराना इतिहास है तथा आमजन को एक दूसरे का सहयोग करने तथा परस्पर विकास की भावना विकसित करना ही सहकारिता का मूलमंत्र है। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को निशुल्क बीज वितरण किया गया। साथ ही सहकारी समिति के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया I

सहकारिता एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती हैं

इस अवसर पर बैंक मुख्य प्रबंधक अमरा राम चौधरी ने बताया कि 100वे सहकारिता दिवस का थीम है कि ‘‘सहकारिता एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती है’’ । सहकारिता आमजन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है और हर स्तर पर सहकारिता पहुंचा है।
वही, आरती गोयल ने सहकारिता के महत्व को बताते हुए बैंक द्वारा संचालित की जा रही मोबाइल एटीएम वेन द्वारा प्रदर्शित की जा रही वित्तीय जानकारियों के बारे में अवगत करवाया ।

सुविधा कराईं जा रहीं उपलब्ध

सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक हरीश सोलंकी ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराना, गांव में ही खाद-बीज, समिति में सहकार पुस्तकालय व सहकार क्लासेज का भी संचालन कर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

कई लोग रहे मौजूद

इस अवसर बैंक प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, लोकेश दाधीच, निर्मला बिश्नोई, पेमाराम चौधरी, सुनीता, पूजा, प्रशिता जोशी एवं रतनसिंह, कुंवर महेंद्रसिंह, नरेंद्र, जगदीश कुमार, तगसिंह भाटी, सवाई दर्जी सहित किसान व ग्रामीण उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!