बाड़मेर जिले की 130 सहकारी समिति (जीएसएस) के पांच चरणों में सम्पन्न होंगे चुनाव

  • पांच चरण में होंगे 130 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव,
  • पहले चक्र में जिले की 340 में से 130 समितियों में ही होंगे
  • 11 साल में बढ़ गई 112 ग्राम सेवा सहकारी समिति, 2011 में हुए थे 242 समितियों में हुए थे चुनाव
Elections of 130 cooperative societies (GSS) of Barmer district will be held in five phases.

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 5 सितम्बर I जिले में एक दशक बाद हो रहे ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी हो गया है। जिले की निर्धारित 340 में से 130 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (130 Village Service Cooperative Societies) के चुनाव पहले चक्र में होंगे। जबकि शेष रही 210 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (210 Village Service Co-operative Societies) के चुनाव राज्य सरकार के निर्देश के बाद दूसरे फेज में करवाए जाएंगे।
विभागीय जानकारी के अनुसार पहले फेज में शामिल 130 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (130 Village Service Cooperative Societies) में चुनाव व्यवस्थित तरीके से हो। इसके लिए इन्हें पांच चारणों में बांटा गया है। प्रत्येक चरण में 26 समितियों को शामिल किया गया है। निर्वाचन का नोटिस एवं वार्ड वार मतदाता सूची का प्रकाशन 26 अगस्त से 30 अगस्त तक किया गया था। इन वार्डों में 31 अगस्त से 4 सितंबर को दोपहर एक बजे तक प्रस्तावित मतदाता सूची के लिए दावे आपत्तियां मांगी थी, और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया हैं।

इससे पहले 2011 में हुए थे चुनाव, इस बार पांच चरणों में करवाए जाएंगे चुनाव

11 साल पहले वर्ष 2011 में जिले की 242 सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। जिनका कार्यकाल वर्ष 2016 तक के लिए था। इसके बाद पांच साल तक चुनाव नहीं होने से अध्यक्ष व सदस्यों कार्यकाल पूर्ण होने के बावजुद यह ही पदों पर काबीज थे। अब जिले में ग्राम सेवा सहकारी की संख्या बढ़कर 354 हो गई हैं। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने प्रदेश की निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु सहकारी समिति में चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। जिसके तहत 130 सहकारी समितियों के चुनाव होने हैं। सभी जगह चुनाव प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से हो। इसके लिए 26 ग्राम सेवा सहकारी समिति के आधार पर पांच चरणों में बांटा गया है।

अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया 16 से 29 तक

ग्राम सेवा सहकारी समितियों में सदस्यों के चुनाव के बाद 16 सितंबर से 29 सितंबर तक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इसकी जांच के बाद दोपहर 12ः30 बजे वैद्य नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आवश्यकता होने पर दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक मतदान व बाद में परिणाम जारी किया जाएगा।

वार्ड वार सदस्यों के नामांकन फार्म भरे जाएंगे

राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर की ओर से जारी निर्देशों की पालना में जिले की 130 सहकारी समिति को पांच चरणों में बांटकर चुनाव संबंधित कार्यक्रम इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, (Unit Returning Officer and Deputy Registrar) जंयत जयपाल ने जारी कर दिया है। जहां चार सितंबर तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया हैं। 6 सितंबर से 12 सितंबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक वार्ड वार सदस्यों के नामांकन फार्म भरे जाएंगे। जिसके बाद 14 सितंबर से 27 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होंगे।

error: Content is protected !!