धनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति की आमसभा आयोजित

बाड़मेर 2 अक्टूबर ! डिजिटल डेस्क । धनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति की आमसभा गुरुवार को समिति अध्यक्ष भेराराम बेनिवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । आमसभा में वर्ष 2020-21 के आय-व्यय की पुष्टि, ऑडिट आपेक्षों की पूर्ती, वितरण ऋण एवं बकाया ऋणों की पुष्टि, संचालक मण्डल की बैठकों की पुष्टि, समिति का वर्ष 2021-22 हेतु अनुमानित बजट व अंकेक्षण हेतु अंकेक्षक की नियुक्ति आदि बिन्दुओ पर चर्चा कर सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया । इस अवसर पर वनाराम पोटलिया सरपंच श्रीरामवाला, धनाऊ सरपंच प्रतिनिधी गंगाराम मूढ, कृषि पर्यवेक्षक बनवारीलाल धायल, भेराराम मूढ, रामाराम जाणी, उतमाराम भाखर, पदमाराम, सैम्भूराम भील, श्रीमती पन्नी देवी, रामलाल, केसाराम शर्मा, समिति सहायक व्यवस्थापक गेनाराम पुनिया, समिति संविदा कर्मी भलुराम सहित अनेको सदस्य मौजूद रहें । सभा का संचालन समिति के मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक दौलाराम मण्डा ने किया ।

error: Content is protected !!