
बाड़मेर : डिजिटल डेस्क I 12 अगस्त I सीमावर्ती जिले की निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यू (electable and election due) ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) की चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव की तिथियों का ऐलान हो गया है. यूं तो सभी ग्रामीण व सहकारिता सेवा के अधिकारी जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं. लेकिन चुनावी बिगुल बजने के बाद अब राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) से शिकायत करने का सिलसिला तेज होता जा रहा है. सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने बाड़मेर जिले (Barmer District) में सहकारिता सेवा के अधिकारी (Cooperative Service Officer) को हटाने के लिए राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण को पत्र लिखा है. भेजे गए पत्र में केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर के अधिशासी अधिकारी हरीराम पूनिया को चुनावी प्रक्रिया के दौरान जिले से हटाने की मांग की है. सुत्रो का कहना है कि सहकारिता सेवा के अधिकारी को हटाए बिना जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति में निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं है. सुत्रो का ये भी कहना है कि केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर में अधिशासी अधिकारी किशोर कुमार शर्मा की सेवानिवृत्ती के पश्चात अधिशासी अधिकारी पद पर हरीराम पूनिया जिले में पिछले सालों से एक ही जगह जमे हुए है। वही, इनको राजनीतिक सपोर्ट है। सुत्रो द्वारा बताया जा रहा है कि एक जगह पदस्थापन हुए लंबा समय बीत जाने के चलते इनका यहां वर्चस्व कायम होने की स्थिति में सहकारी समिति (जीएसएस) के चुनाव को प्रभावित करने की आंशका सुत्रो ने व्यक्त की है।