बाङमेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी बोले सहकारिता के क्षेत्र मे सभी किसान जुङे और सही लाभ प्राप्त करे

-बाङमेर आगोर सहकारी समिति में गोदाम के लोकार्पण एवं राज सहकार क्लासेज के उद्घाटन समारोह को कर रहे थे संबोधित

बाङमेर . क्षेत्र के बाङमेर आगोर सहकारी समिति में 100 एम.टी क्षमता के गोदाम का लोकार्पण एवं राज सहकार क्लासेज का उद्घाटन गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने समिति द्वारा किए गए नवाचार की सराहना करतें हुए कहा कि सहकारिता के क्षेत्र मे सभी किसान जुङे और सही लाभ प्राप्त करे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग में शिक्षा का समन्वय राजस्थान में प्रथम बार देखने को मिला है जो कि बेहद अनुकरणीय हैं ! समारोह के दौरान जिला कलेक्टर ने ऋण वितरण में पारदर्शिता लाने हेतु समिति व्यवस्थापक एवं अध्यक्ष को पोश मशीन भेंट की ! कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूरजभानसिंह आमेरा ने राजस्थान की सभी समितियों में इस प्रकार के नवाचार की अपेक्षा जताते हुए कहा कि घाटे में चलने वाली समितियों के लिए भी राजकोष से फंड की घोषणा की जाए तो समितियां का कार्य भी सही तरीके से हो सकेगा समिति के मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक हरीश दर्जी ने कहा कि बजट घोषणा 2019 -20 के बिन्दु संख्या 27 के तहत बाङमेर आगोर सहकारी समिति में बारह लाख की लागत से 100 एम.टी क्षमता का गोदाम बनवाया गया है उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग की अहम कङी पैक्स के क्षेत्र मे शिक्षा को लेकर किए जा रहें नवाचार मे राजस्थान की सभी पैक्स/लेम्पस सहकारी समितिया मे से पहली समिति बाङमेर आगोर है । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य सुत्रधार हरीश दर्जी ने शिक्षा के साथ साथ पैक्स की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर केंद्रीय सहकारी बैंक के एम.डी रामसुख चौधरी, नाबार्ङ महाप्रबंधक डॉ. दिनेश प्रजापत, नगर परिषद सभापति दीपक माली, बाङमेर ग्रामीण पंचायत समिति प्रधान जेठीदेवी चौधरी, बाङमेर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा, समिति अध्यक्ष प्रकाशचंद माली , नगर अध्यक्ष दमाराम माली, उप प्रधान छोटू सिंह पवार, सरपंच प्रतिनिधि व कार्यक्रम भामाशाह बालम सिंह ,बाड़मेर ग्रामीण सरपंच खेराजराम प्रजापत, बाड़मेर मगरा सरपंच जोगेंद्र सारण, रतन सिंह, उदय नागर, सुरा सरपंच सवाई सिंह पडियार, सेवानिवृत्त ऋण पर्यवेक्षक दीपाराम सोलंकी,ऋण पर्यवेक्षक विशनाराम चौधरी, मूलाराम पूर्व प्रधान, महेंद्र सिंह सुरा, राज सहकार क्लासेज के डायरेक्टर स्वरूप जांगिड़ ,सहायक व्यवस्थापक राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!