
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 8 सितम्बर I जिले की बड़नावा जागीर ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव मंगलवार को समिति परिसर में संपन्न हुए । निर्वाचन अधिकारी पूराराम सियाग के निर्देशानुसार व्यवस्थापक रोशनखान ने बताया कि निर्धारित समय 11ः00 बजे तक सभी 12 वार्डों के सदस्य चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए, तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने आपसी सहमति से वार्ड संख्या 1 मोहम्मद खान पन्नू, वार्ड संख्या 2 लोगाराम, वार्ड संख्या 3 फती, वार्ड संख्या 4 अलीखां जंज, वार्ड संख्या 5 अशरफअली, वार्ड संख्या 6 दाऊदखान खालत, वार्ड संख्या 7 असकर खान, वार्ड संख्या 8 गफूरखान, वार्ड संख्या 9 सुखी देवी, वार्ड संख्या 10 नरसिंगाराम भील, वार्ड संख्या 11 कैलाश दान, वार्ड संख्या 12 से नेमाराम को सदस्य निर्वाचित किया गया । इस अवसर पर बड़नावा जागीर सरपंच प्रतिनिधि युसूफ खान लाल सिंह भाटी पुनाराम सुथार खनोड़ा सरपंच प्रतिनिधि सागरखा भईया वार्डपंच अलीखा एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे ।