बाड़मेर 19 सितम्बर 2021 ! डिजिटल डेस्क। जिले में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 30 सितंबर तक समिति की वार्षिक आमसभा कोविड-19 के निर्देशों व प्रोटोकॉल के तहत आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिशाषी अधिकारी हरीराम पूनिया ने एक आदेश जारी समस्त शाखाओं के ऋण पर्यवेक्षकों को जिले की सभी पैक्स समितियों में 30 सितम्बर तक आमसभा का आयोजन कर आमसभा की सूचना प्रधान कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं।