अलीखान जंज बने बड़नावा जागीर जीएसएस के अध्यक्ष

Alikhan Janj became the president of Badnawa Jagir GSS

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 16 सितम्बर I जिले की बड़नावा जागीर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव शुक्रवार को समिति परिसर मे संपन्न हुए, जिसमें निर्वाचन अधिकारी पूराराम सियाग ने प्रमाण पत्र देकर अलीखान जंज को अध्यक्ष व कैलाशदान चारण को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया । वही, संचालक मण्डल सदस्य मोहम्मदखा पन्नु लोंगाराम फती बानो असरफ अली, दाऊद खा खालत असकर खा कारी गफूर सुकीदेवी दर्जी नरसिंगाराम भील नेमाराम मेगवाल सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर समस्त ग्राम वासियों की ओर से माल्यार्पण कर बधाई दी गई । इस मौके पर समिति के व्यवस्थापक रोशन खान भईया, बड़नावा जागीर सरपंच प्रतिनिधि युसूफ खान, खनोड़ा सरपंच प्रतिनिधि सागरखा भईया, पूर्व अध्यक्ष मोहनदान चारण, लाल सिंह भाटी, वार्डपंच अलीखान, पुनाराम सुथार, सदीकखा बीके तुफानी सत्तारखा खालत नवोडाबेरा जीएसएस व्यवस्थापक ईदेखा कलर हासम खिदुपुरा एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे

error: Content is protected !!