ऋण वसुली एवं पर्यवेक्षण के लिए कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक नियुक्त !


बाङमेर  दी बाङमेर सेन्ट्रल काॅ-ऑपरेटिव बैक शाखा गुङामालानी मे प्रशासनिक कारणों से  ऋण पर्यवेक्षक का पद रिक्त के चलते शाखा श्रेत्र की समितिया का सघन निरीक्षण पर्यवेक्षण और ऋण वसूली कार्य को गति देने के मध्यनजर ऋण पर्यवेक्षक शाखा गुङामालानी का कार्य  रायमलराम व्यवस्थापक रतनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि रतनपुरा  कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद का कार्य देखेगे के आदेश प्रबंध निदेशक रामसुख ने जारी किए है, आदेश मे बताया कि व्यवस्थापक रायमलराम अपने कार्य करने के साथ-साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शाखा गुङामालानी मे अग्रिम आदेशो तक कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद का कार्य करेंगे !

error: Content is protected !!