
झालावाड़/जयपुर । डिजिटल डेस्क I 5 सितम्बर I जिले में निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु सहकारी समितियों के चुनाव चल रहें है । इसी बीच झालावाड़ जिले की बरेड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक कृष्ण मुरारी गुर्जर के निलंबन की खबर सामने आ रहीं है। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी संजय माथुर (State Cooperative Election Authority Sanjay Mathur) ने इस संबंध में आदेश जारी कर कृष्ण कुमार गुर्जर को निलंबित कर दिया है। जारी किए आदेश के अनुसार निर्वाचन अधिकारी के बरेड़ा सहकारी समिति में पहुचने पर व्यवस्थापक द्वारा मतदाता सूची तैयार नहीं करने, समिति में शराब पीकर पहुचने, निर्वाचन प्रक्रिया में असहयोग कर बाधा पहुचाने पर इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां झालावाड़ ने व्यवस्थापक के निलंबन की अनुषंशा की, जिसके पश्चात राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 32 (2)(4)(5) की पालना नहीं करने और चुनाव में बाधा बनने पर बरेड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक कृष्ण मुरारी गुर्जर को निलंबित करने के पश्चात निलंबन अवधि में व्यवस्थापक कृष्ण कुमार गुर्जर का मुख्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां झालावाड़ कर दिया हैं ।