
सिरोही, 24 अगस्त। जिले की 76 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मण्डल एवं पदाधिकारियों के चुनाव 11 वर्ष बाद राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण,जयपुर द्वारा 26 अगस्त से प्रारम्भ करवाने का चरणबद्व कार्यक्रम घोषित किया है।
जिले के इकाई रिटर्निग अधिकारी एवं सहकारी समितियाॅं उप रजिस्ट्रार नारायणसिंह ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स-लैम्पस) के संचालक मंडल का चुनाव इस बार गठित वार्डो के अनुसार होगा। प्रत्येक समिति में कुल 12 वार्ड होंगे। जिसमे से 1 वार्ड एस.सी. वर्ग, 1 वार्ड एस.टी.वर्ग, एवं 2 वार्ड महिला वर्ग सदस्यों के लिए आरक्षित होंगे। शेष 7 वार्ड सामान्य ऋणी सदस्यों के है। 1 अन्य वार्ड अऋणी सदस्यों का होगा जिसमें अऋणी सदस्यों का प्रतिनिधि संचालक सदस्य निर्वाचित होगा जो समिति अध्यक्ष नही बन सकेगा। समिति के पंजीकृत उपनियम अनुसार उक्त 12 निर्वाचित संचालक सदस्य मिलकर समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे। उक्त निर्वाचित संचालक मण्डल का कार्यकाल 5 वर्षो का होगा इस हेतु जिले में चरणवार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये जाकर 22 अगस्त को को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तथा द्वितीय व अन्तिम प्रशिक्षण 25 अगस्त को केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय सिरोही में रखा गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के प्रथम चरण में दिनांक 26 अगस्त को चरणवार निर्वाचन कार्यक्रम सूचना एवं प्रस्तावित मतदाता वार्डवार सूचियों मय आरक्षणवार चस्पा की जाकर दिनांक 31 अगस्त को मध्यान्ह 1.00 बजे तक आक्षेप ऐतराज चाहे गये है, जिस पर उसी दिन सुनवाई की जाकर अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन व चस्पा की जावेगी। तत्पश्चात् दिनांक 6 सितम्बर को कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्र प्रातः 9 बजे से 11 बजे प्राप्त किये जावेगे जिसकी जाॅंच व नाम वापसी उसी दिन की जाकर निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन (वार्डवार) किया जाकर चस्पा किया जावेगा,एवं उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जावेगा। जिन समितियों में मतदान की आवश्यकता होगी वार्डवार मतदान 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक किया जावेगा। मतगणना 15 सितम्बर को प्रथम चरण की मतगणना होगी मतगणना बाद परिणाम की घोषणा की जाकर प्रथम चरण 16 सितम्बर को पदाधिकारियों (अध्यक्ष व उपाध्यक्ष) का निर्वाचन होगा। इसी क्रमानुसार कुल पांच चरणों में निर्वाचन होगें। चरणवार 19, 22, 25 एवं 29 सितम्बर को पदाधिकारियों (अध्यक्ष व उपाध्यक्ष) का निर्वाचन होगा। तथा निर्वाचन कार्यक्रम 26 अगस्त से प्रारंभ होकर 29 सितम्बर तक सम्पन्न होगी।


