
जालोर । डिजिटल डेस्क I 24 अगस्त I राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) ने राज्य की निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Village Service Co-operative Societies) के चुनाव की घोषणा के बाद जिले के सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने पैक्स-लैम्पस के चुनाव में शिक्षा की अनिवार्य को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन भेजकर शिक्षा की अनिवार्यता को हटाने की मांग की। सुत्रो ने प्रतिवेदन के माध्यम से बताया कि पैक्स-लैम्पस में अधिकतर सदस्य कम पढ़े-लिखे किसान हैं। वही, ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए आठवीं कक्षा पास की अनिवार्यता कर रखी है। जबकि राज्य सरकार ने पंचायती राज चुनाव में शिक्षा की अनिवार्यता को हटा दिया है। उसी तरह ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनावों में भी आठवीं पास की अनिवार्यता को हटाया जाए।


