स्थानांतरण होने पर जागरीवाल को दी विदाई

Farewell to Jagriwal on transfer

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 18 अगस्त I जो प्यार और सम्मान सभी ने दिया वह कभी नहीं भूल पाऊंगा। तबादला विभाग में एक प्रक्रिया है जिसका पालन सभी को करना होता है। यह बात केन्द्रीय सहकारी बैक के प्रबंधक जगदीशचंद्र जागरीवाल ने अपने विदाई समारोह में कही। केन्द्रीय सहकारी बैंक की धौरीमन्ना शाखा मे कार्यरत शाखा प्रबंधक जगदीशचंद्र जागरीवाल का स्थानांतरण बैक प्रधान कार्यालय में होने पर गुरुवार को शाखा परिसर में शाखा कार्यक्षेत्र की पैक्स सहकारी समितियो के व्यवस्थापको ने विदाई समारोह का आयोजन कर शाखा प्रबंधक जगदीशचंद्र जागरीवाल को पुष्पमाला व साफा पहनाकर विदाई दी। वहीं, विदाई समारोह के दौरान शाखा के कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक भागीरथराम विश्नोई ने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक नैतिक प्रक्रिया है, जो भी अधिकारी जिस जगह तैनाती मिले उसे पूरी लगन के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शासकीय दायित्वों का निर्वहन ढंग से करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक चेनाराम हुड्डा, खेताराम बेनीवाल, दीपाराम चौधरी,। गणेशाराम विश्नोई, लालाराम चौधरी, किशनाराम चौधरी, पदमाराम चौधरी, खेताराम चौधरी, रामजीवन विश्नोई, भुराराम विश्नोई, भगवानाराम विश्नोई सहित कई पैक्स व्यवस्थापक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!