बीठन बांध व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में बढ़ते जल स्तर को लेकर अलर्ट जारी

Demo Pic – 

जालोर 17 अगस्त। जल संसाधन विभाग द्वारा बीठन बांध एवं खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जल संसाधन खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियन्ता वासुदेव चारण ने बताया कि जसवंतपुरा स्थित बीठन बांध का जल स्तर 5.87 मीटर के विरूद्ध बुधवार को प्रातः 9 बजे   5.27 मीटर (चेतावनी स्तर) तक पहुँच चुका है जिससे रामसीन, मालपुरा, सिकवाड़ा व तातोल ग्राम प्रभावित हो सकते हैं।  इसी प्रकार जालोर स्थित खेड़ा सुमेरगढ़ बांध का जल स्तर 3.50 मीटर के विरूद्ध ओवरफ्लो बुधवार को प्रातः 8 बजे 3.50 मीटर (पूर्ण भराव क्षमता स्तर) तक पहुँच चुका है जिससे देलदरी, नून, खेड़ा सुमेरगढ़ व नरपडा ग्राम प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने आमजन को सूचित किया हैं कि बीठन बांध व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध के नीचे (डाउन स्ट्रीम) के आसपास किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें व बांध के ओवरफ्लो के डाउनस्ट्रीम में नदी व आस-पास के काश्तकार अपने पशुधन को हटा लेवें व नदी के बहाव क्षेत्र में न जावें जिससे कि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।
error: Content is protected !!