
जालोर । डिजिटल डेस्क I 5 अगस्त I जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) के व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग के लिए गठित कमेटी में मनमानी-भेदभाव तरीके से सम्पन्न हो रहीं स्क्रीनिंग प्रक्रिया में सहायक व्यवस्थापक को हाथों-हाथ मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक पद पर चयन कर की जा रही स्क्रीनिंग, को लेकर सामतीपुरा जीएसएस में कार्यरत मिनी बैंक सहायक व्यवस्थापक विक्रमसिंह ने जिला कलक्टर व बैंक प्रशासक को पत्र भेजकर बताया हैं कि सामतीपुरा जीएसएस में विक्रमसिंह की नियुक्ति 5 फरवरी 2011 को सेल्समैन के पद पर समिति की निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा करने के पश्चात 10 अगस्त 2011 को ही समिति सहायक व्यवस्थापक पद पर पदोन्नती होने के बावजुद सहकारिता विभाग की प्रारम्भ की गई स्क्रीनिंग प्रक्रिया में चयन नही होने का हवाला देते हुए भेजे गए पत्र में बताया हैं कि केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के बन्द कमरे में गोपनीय तरीके से सम्पन्न हो रही स्क्रीनिंग प्रक्रिया में चयन किए जाने वाले व्यवस्थापकों/सहायक व्यवस्थापकों की समिति में मुल रिकार्ड से मिलान कर जांच की जाये।


