
जयपुर I डिजिटल डेस्क I 5 अगस्त I सहकारिता विभाग में एक बार फिर फेरबदल करते हुए सहकारिता सेवा के 12 अधिकारियों के तबादले किए है. देर रात को सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव नारायणसिंह ने अलग-अलग तीन तबादला सूची जारी की है। सूची में सहकारिता सेवा के 12 अधिकारियों को बदला गया हैं, वही, श्रीमति गुजंन चौबे जो अब तक आदेशों की प्रतिक्षा में थी, उन्हें जयपुर के प्रधान कार्यालय में संयुक्त रजिस्ट्रार (लीगल) के तौर पर लगाया गया है. तबादला सूची में राजेन्द्र मीणा को केन्द्रीय सहकारी बैंक सवाईमाधोपुर प्रबंध निदेशक, अजय उपाध्याय को एसएलडीबी जयपुर में महाप्रबंधक, बिजेन्द्र शर्मा को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, सहकारी समितियां, जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है. मानजी लाल मीणा को सहकारी समितियां सवाईमाधोपुर में उप रजिस्ट्रार, करणसिंह राठौड़ को जिला दुग्ध उत्पादक संघ पाली में सहायक रजिस्ट्रार लगाया गया है. इसी तरह विजय पारिक को सवाईमाधोपुर उपभोक्ता होलसेल भण्डार में महाप्रबंधक और श्रीमति अभिलाषा पारिक को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, अजमेर लगाया गया है. परेश पण्ड्या को सहकारी समितियां बांसवाड़ा में उप रजिस्ट्रार, श्रीमति आशा तंवर को विशेष लेखा परिक्षक, सहकारी समितियां, अजमेर लगाया गया है. इसी तरह भंवरसिंह बाजिया को प्रधान कार्यालय, जयपुर का संयुक्त मुख्य अंकेक्षण (सामान्य) बनाया गया. इसके साथ ही पूनाराम चोयल को केन्द्रीय सहकारी बैंक पाली प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी. इसके अलावा ओमप्रकाश जैन, जो एसएलडीबी जयपुर महाप्रबंधक और बृजेश जोशी जो जिला दुग्ध उत्पादक संघ पाली सहायक रजिस्ट्रार थे, उनको आदेशों की प्रतिक्षा में रखा गया है।


