पैक्स कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु

Application process started for screening of PACS personnel

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 31 जुलाई I सहकारिता मंत्री के निर्देशानुसार सहकारिता रजिस्ट्रार द्वारा संभाग में अतिरिक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में पुनर्गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कर पैक्स-लैम्प्स व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक पद पर नियमितिकरण करने की प्रक्रिया शुरु करने के क्रम में सीसीबी बाड़मेर प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बैंक की समस्त शाखा क्षेत्र सहायक अधिशासी अधिकारी, ऋण पर्यवेक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत पात्र व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापक की स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र 2 अगस्त तक बैंक को प्रस्तुत करें।

error: Content is protected !!