पैक्स-लेम्प्स कर्मियों की स्क्रीनिंग आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ

Pacs-Lamps personnel screening application process begins

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 30 जुलाई I सहकारिता विभाग की ओर से प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों और वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के चयन, नियुक्ति व सेवा शर्तें-2008 के खंड सप्तम सहित सहकारिता विभाग द्वारा जारी परिपत्रों, निर्देशों के तहत सहकारी समितियों में कार्यरत व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापक की स्क्रीनिंग प्रक्रिया संभागवार प्रारम्भ करने के क्रम जोधपुर संभाग की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 10 जुलाई 2017 से पहले नियुक्त हुए व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापकों से जोधपुर सीसीबी में 31 जुलाई तक, पाली सीसीबी में 1 अगस्त, और जालोर सीसीबी में 30 जुलाई तक स्क्रीनिंग के आवेदन मांगे गए है।
हालांकि स्क्रीनिंग प्रक्रिया प्रारम्भ करने का कार्य जोधपुर संभाग से शुरु करने के निर्देशों के साथ-साथ इस बार जिला कलक्टरो को स्क्रीनिंग चयन कमेटी से हटाकर उनके स्थान पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, खण्ड को स्क्रीनिंग चयन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

जालोर सीसीबी में कमेटी गठित

केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर में स्क्रीनिंग प्रक्रिया प्रारम्भ में आवेदन पत्रों की जांच के लिये तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक भूराराम पूछल, जसाराम मीणा, प्रबंधक चेनाराम परिहार को शामिल करते हुए स्क्रीनिंग प्रक्रिया प्रारम्भ के लिए आवेदन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक जसाराम मीणा को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं ।

error: Content is protected !!