प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए उपखण्ड स्तर पर होगा शिविरों का आयोजन

Demo Pic

जालोर 6 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसानों की समस्याओं के समाधान के निस्तारण के लिए उपखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार आहोर व जालोर उपखण्ड क्षेत्र के लिए 12 जुलाई को कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ जालोर में, सायला व बागोड़ा उपखण्ड के लिए 13 जुलाई को तहसील कार्यालय सायला में, भीनमाल उपखण्ड के लिए 14 जुलाई को तहसील कार्यालय भीनमाल में, रानीवाड़ा व जसवंतपुरा उपखण्ड के लिए 15 जुलाई को तहसील कार्यालय रानीवाड़ा में तथा सांचौर व चितलवाना उपखण्ड के लिए 18 जुलाई को तहील कार्यालय सांचौर में प्रातःः 11 बजे से शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित कार्यक्रमानुसार उक्त शिविरों का सफल आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।
error: Content is protected !!