डिस्कॉम एसई ने की बारिश के दौरान ट्रांसफॉर्मर व विद्युत लाईनों से दूर रहने की अपील

Demo Pic

जालोर 6 जुलाई। डिस्कॉम जालोर के अधीक्षण अभियंता एन.के.जोशी ने आमजन से अपील की है कि बारिश के मौसम में विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आमजन विद्युत लाईनों व विद्युत उपकरणों से निर्धारित दूरी रखकर चले। बारिश के दौरान विद्युत लाईनों व उपकरणों में करंट प्रवाह की आशंका रहती है इसलिए कोई भी व्यक्ति विद्युत ट्रांसफार्मर के पास व विद्युत लाईनों के नीचे कोई हाथ थैले, झोंपे व पशु बाडे नहीं बनाए साथ ही विद्युत लाईनों के नीचे व ट्रांसफार्मर के पास कोई सामाजिक आयोजन नहीं करें।
उन्होंने बताया कि अभी बारिश का मौसम चल रहा है। जगह-जगह पानी भराव की स्थिति बनने की संभावना है। इस स्थिति के मद्देनजर विद्युत जनित हादसे नहीं हो इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत तारों व ट्रांसफार्मर को नहीं छुए और विद्युत तंत्र से निर्धारित दूरी बनाकर रखें। विभाग की बिना अनुमति के किसी प्रकार का निर्माण कार्य विद्युत लाईनों के नीचे नहीं किया जावें।
उन्हांने भारी वाहन व बस चालकों से अपील की है कि वह वाहनों की नियमानुसार ऊंचाई से अधिक ऊंचाई पर वाहनों को नहीं चलावें ताकि रोड क्रॉसिंग वाली विद्युत तंत्र से निर्धारित दूरी रखकर ही वाहन का संचालन हो और किसी भी प्रकार के विद्युत दुर्घटना से बचा जा सके।
अधीक्षण अभियंता जालोर ने बताया कि बारिश व आंधी-तुफान के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति, विद्युत तार टूटने, ट्रांसफार्मर में आगजनी जैसी घटनाओं की संभावना रहती है। इस प्रकार की समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6045 (24 घण्टे क्रियाशील) व वाट्स अप नम्बर 9413359064 पर एवं वृत कार्यालय स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष, जिनके दूरभाष नम्बर 02973-222535 है, पर आमजन दर्ज करवा सकते है। इसी तरह जालोर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 7849905820, भीनमाल खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 7849905846, 7849905847, सांचोर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 7849905848, 7849905849, रानीवाडा खड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 7849905857, सायला खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 7849905821 पर आमजन अपनी  विद्युत आपूर्ति संबंधी, करंट संबं्रधी शिकायत दूरभाष पर  दर्ज करवाकर उसका निस्तारण करवा सकते हैं।
error: Content is protected !!